पाकिस्तान ने असीम मलिक को बनाया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – पाकिस्तान। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की तीखी प्रतिक्रिया और आक्रामक रणनीति के चलते पाकिस्तान में खलबली मच गई है. भारत की सैन्य तैयारी से घबराए पाकिस्तान ने अपनी खुफिया एजेंसी ISI के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद असीम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है.
पाकिस्तान के अख़बार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक असीम मलिक को ये जिम्मेदारी ‘अतिरिक्त प्रभार’ के तौर पर सौंपी गई है. इस नियुक्ति का औपचारिक आदेश भी जारी कर दिया गया है. माना जा रहा है कि भारत की निर्णायक प्रतिक्रिया के मद्देनजर पाकिस्तान ने ये कदम उठाया है.
बता दें कि असीम मलिक को ISI प्रमुख के तौर पर पिछले साल सितंबर में नियुक्त किया गया था. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं, इससे पाकिस्तान के राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व में हड़कंप मच गया है. लिहाजा पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने दावा किया था कि भारत 24 से 36 घंटों में पाकिस्तान पर हमला कर सकता है. तरार ने गीदड़भभकी देते हुए कहा था कि अगर भारत ने कोई आक्रामक कदम उठाया, तो उसे कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा और वह क्षेत्र में किसी भी गंभीर नतीजे के लिए जिम्मेदार होगा.