रायपुर : डिजाइनिंग का शौक रखते हैं तो एक झटके में पाए 5 लाख रुपए
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – रायपुर। भारतीय रेल देशभर के रेलवे स्टेशनों पर लगाई जाने वाली डिजिटल क्लॉक्स के लिए नया डिजाइन तलाश रही है। अगर आपको डिजाइनिंग का शौक है और कुछ हटकर करने का मन है, तो ये मौका आपके लिए है। भारतीय रेलवे ने एक कॉन्टेस्ट निकाला है, जिसमें डिजिटल घड़ी का डिजाइन बनाना है और अगर आपका डिजाइन सिलेक्ट हो गया, तो सीधा 5 लाख रुपए का इनाम मिलेगा।
रेलवे देशभर के स्टेशनों पर नई डिजिटल घड़ियां लगाने जा रहा है। इसके लिए उन्होंने सभी के लिए एक ओपन कॉम्पिटीशन रखा है – स्कूल वाले, कॉलेज वाले और प्रोफेशनल्स, तीनों के लिए अलग-अलग कैटेगरी बनाई गई हैं। रेलवे बोर्ड के अफसर दिलीप कुमार ने बताया कि ये कॉम्पिटीशन इसलिए रखा गया है, ताकि सब जगह एक जैसा डिज़ाइन हो और लोकल टैलेंट को भी मौका मिले। चाहे आप रायपुर से हों या बिलासपुर, डिज़ाइन अच्छा हुआ तो रेलवे आपकी घड़ी पूरे देश में लगवाएगा।