विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के सुपुत्र के वैवाहिक समारोह में कई प्रमुख नेता हुए शामिल
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – Raipur/Madhya Pradesh. रायपुर/मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के सुपुत्र चिरंजीव प्रबल नरेंद्र सिंह तोमर के वैवाहिक समारोह का आयोजन आज भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर कई राजनैतिक व सामाजिक क्षेत्र की हस्तियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। समारोह में छत्तीसगढ़ के सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय तथा राज्य के कृषि मंत्री रामविचार नेताम विशेष रूप से उपस्थित हुए।
सभी अतिथियों ने नवविवाहित दंपत्ति को सुखमय, समृद्ध और मंगलमय दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया। साथ ही माननीय विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और उनके परिवार को इस मांगलिक अवसर पर कोटिशः बधाइयां और शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। समारोह में पारिवारिक आत्मीयता और सामाजिक सौहार्द का सुंदर संगम देखने को मिला।