छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता पश्चात सीएमओ ठाकुर से मिले जोन प्रभारी एंव शिक्षकगण

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – जोन स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन सिंघौरी ज़ोन के तत्वावधान में मिडिल स्कूल खिलोरा के मैदान पर आयोजित किया गया।इस प्रतियोगिता में पांच संकुल सिंघौरी, खिलोरा, बैजलपुर, निनवा एंव तेलाइकुड़ा के स्कूली बच्चे शामिल रहे।इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में बेमेतरा नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोमल सिंह ठाकुर रहे।जो पुरस्कार वितरण के समय अपरिहार्य कारणों से उपस्थित नही रह पाए थे।इस कारण सीएमओ नगर पालिका बेमेतरा के निवास पर जाकर ज़ोन प्रभारी धनीराम बंजारे सहित नुतेश्वर चन्द्राकर, देवेंद्र साहू एंव पूनम साहू ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।