नववर्ष पहले मुस्तैद हुई पुलिस, बदमाशो पर रखेगी नजर
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना,चौकी प्रभारियों की बैठक ली । जिसमें नववर्ष आगमन के दौरान कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग एवं रात्रि में गस्त, पेट्रोलिंग, काम्बिग गस्त सुदृढ करने, इस दौरान हाटल, लाज, ढाबा, एटीएम, बैक, बस स्टैण्ड, प्रतिक्षालय एवं संदिग्ध व्यक्तियो कि चेकिंग करने व लगातार रात में गस्त, पेट्रोलिंग, काम्बिग गस्त करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। नववर्ष आगमन के दौरान विभिन्न होटलो, पर्यटन स्थलो में भ्रमण व मनोरंजन स्थानों एवं अन्य स्थानों विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते है इस दौरान लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर चप्पे-चप्पे पर अपनी पैनी नजर बनाये रखे। लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर नववर्ष शांतिपूर्वक एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने एवं वरिष्ठ कार्यालय से कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के संबंध में जारी दिशा-निर्देशो का कडाई से पालन करने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत 04 पेट्रोलिंग पार्टी एवं अन्य सभी थाना/चौकी क्षेत्रों में 02-02 पेट्रोलिंग पार्टी लगाकर लगातार पेट्रोलिंग कर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं नववर्ष के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले, सामान्य हार्न की बजाय भद्दी व डरावनी हार्न लगाने वाले, डरावनी नकाब लगाकर घुमने, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने, तीन सवारी व सडकों पर फरार्टे भरने वालों पर नजर रखने एवं असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करने निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा एवं थाना, चौकी प्रभारी, स्टेनो सउनि (अ) अजय कुमार देवांगन, एसपी रीडर सउनि विष्णु सप्रे, सहित पुलिस के अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।