Uncategorized

चाम्पा के वार्ड 12 में भाजपा और कांग्रेस में जबरदस्त मुकाबला….

चाम्पा के वार्ड 12 में भाजपा और कांग्रेस में जबरदस्त मुकाबला….

दैनिक मूक पत्रिका/जांजगीर चाम्पा । नगरीय निकाय चुनाव अंतिम क्षण में पहुंच गया है और प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होना है।
वार्ड भ्रमण के दौरान हमारी टीम वार्ड क्रमांक 12 पहुंची जहां के अलग अलग गली के सैकड़ों मतदाताओं से बातचीत किया। जिसमे उन्होंने बताया कि वार्ड में सभी प्रत्याशी अपनी अपनी उपलब्धियों का महिमामंडन करते हुए वोट मांग रहे हैं। इस दौड़ में काँग्रेस की अनिता प्रकाश सबसे आगे निकलते हुए दिख रही हैं। क्योंकि वे<span;> वार्ड 12 से चुनाव लड रही कॉंग्रेस प्रत्याशी अनिता पर जनता काफी भरोसा जता रही है। वे पूर्व में भी पार्षद रहीं हैं, वे अपने कार्यकाल में निर्दलीय चुनाव जीत कर वार्ड में इन्होंने विकास कार्य अच्छा किया। पालिका से कई कार्यों को अनुमोदित करा उन्होंने लोगो के हित मे कार्य किया है। आज इसी के बदौलत कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी बनाई गई है और चुनाव लड रही है।

नगरीय निकाय चुनावों में स्थानीय सरकार बनाए जाते है। एक छोटे से वार्ड में निवास करने वाले लोगो के बीच से ही बनने वाले पार्षद को मतदाता अपने मूलभूत आवश्यकताओं को सरकार के माध्यम से पूर्ण करे ऐसे व्यक्ती को चुन कर लाया जाता है। यह चुनाव स्थानीय सरकार के लिए होता है, इस लिए यह पार्टी विशेष ना होकर व्यक्ती विशेष हो जाता है। बस इसी का लाभ कांग्रेस की प्रत्याशी अनिता प्रकाश को जनता के माध्यम से मिल रहा है।

गौरतलब है कि वार्ड नं 12 से वे पूर्व में भी नगरपालिका चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड कर रिकॉर्ड मतों से विजयी होने के बाद अपने पांच साल के कार्यकाल में वार्ड के कई प्रमुख मूलभूत सुविधाओं को पूरा किए, अपने वार्ड में चौबुतरा का निर्माण कराया, सी सी रोड का निर्माण पूरे नदी तक करा कर लोगो को परेशानी से निजात दिलाया, नाली निर्माण, पानी की समस्या का समाधान उन्होंने  किया इसके अलावा कब्रिस्तान का बॉउंड्री वॉल निर्माण के अलावा अनेक काम अपने कार्यकाल में किए। लोगों के समस्या का समाधान करने और सहायता करने के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहती थी। जिससे वार्डवासियों में उनका एक अलग ही छाप लग गया है। और इन्ही सारी खूबियों के कारण ही वार्डवासी अनिता प्रकाश को पुनः पार्षद बनाने हेतु जूटे हुए हैं। इनके व्यवहार और कार्यो के आगे अन्य कोई भी प्रत्याशी टिक नहीं पाएंगे, इस तरह अनिता प्रकाश को वार्ड से प्रबल प्रत्याशी माना जा रहा है। उनके कार्यकाल के पांच साल में लोगों ने उनके काम को देखा है इसलिए उन पर खुले मन से विश्वास जता रहे हैं। यही वजह है की वार्ड में जहां भी वे जा रही है लोग उन्हें अपना समर्थन देते दिखाई दे रहे है। जिससे अनिता प्रकाश अपने जीत के प्रति आश्वस्त दिख रही हैं।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वार्ड की जनता उन्हें पुनः अपना पार्षद चुनकर लाती है तो बचे हुए और भी सभी मूलभूत समस्या को ध्यान में रखते हुए उसका निराकरण किया जाएगा। पानी, रोड, नाली,और शौचालय की व्यवस्था को दुरुस्त करने को अपनी पहली प्राथमिकता बताया, इसके अलावा सरकार की समुचित योजनाओं का लाभ वार्ड की जनता को दिलाने की बात कही। साथ ही वार्ड वासियों की मांगों पर विशेष ध्यान देकर विभिन्न विकास कार्य किए जाएंगे जिससे वार्ड में सभी ओर चहुमुखी विकास देखने को मिलेगा। यही वजह है की वार्ड की जनता का समर्थन उन्हें मिल रहा है।
बहरहाल देखना यह है की  आज 11 फरवरी को जनता मतदान किसे करती है और किसे अपना पार्षद चुनती है यह तो 15 तारीख को स्पष्ट हो सकेगा।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!