जांजगीर चाम्पा

उपाध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार नगर की जनता और पार्टी का सच्चा सिपाही अमरजीत सिंह खटकर (काके)

अपनी चौथी पारी खेल रहे सबसे वरिष्ठ, अनुभवी व ईमानदार पार्षद...

उपाध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार नगर की जनता और पार्टी का सच्चा सिपाही अमरजीत सिंह खटकर (काके)

अपनी चौथी पारी खेल रहे सबसे वरिष्ठ, अनुभवी व ईमानदार पार्षद…

दैनिक मूक पत्रिका/चांपा। नगरपालिका परिषद चांपा में निकाय चुनाव में नगर की जनता ने नगरपालिका अध्यक्ष के रूप में प्रदीप नामदेव पर अपना मुहर लगाया है, और नगरवासी उनसे नगर वे व्याप्त समस्याओं को दुरुस्त करने तथा नगर में नए सुविधाओं के साथ नगर की संपूर्ण विकास की उम्मीद लगाए हैं। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सौंदर्यीकरण, मनोरंजन, बिजली, पानी, अच्छे रोड, नाली सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं में सुधार और विकास हो सके साथ ही नगरपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार को भी समाप्त किया जा सके।

*नगरपालिका उपाध्यक्ष पार्टी और जनता का एक सच्चा सिपाही हो:*

यह कहा जा सकता है कि प्रदीप नामदेव के ऊपर जनता का विश्वास को कायम रखने की बड़ी चुनौती भी है। इस चुनौती को पूरा करने के लिए उनको अच्छे अच्छे लोगों की टीम बनानी होगी जिसमें सबसे अहम भूमिका नगरपालिका उपाध्यक्ष का चुनाव भी है, नामदेव जी को और भाजपा के पूरे संगठन को उपाध्यक्ष का चुनाव में बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता है क्योंकि जनता ने आपकी साफ सुथरी छबि को देखकर बैठाया है, और आप किसी गलत व्यक्ति का चुनाव उपाध्यक्ष के रूप में कर देंगे जिससे भ्रष्टाचार बढ़ेगा और आपकी छबि भी धूमिल होगी और जनता का विश्वास भी आपके ऊपर से उठने लगेगा।

*उपाध्यक्ष को धनबल (पैसे) से न आंकें:*

इसलिए नगरपालिका उपाध्यक्ष का चुनाव बड़े ही सावधानी से किया जाना चाहिए, उपाध्यक्ष बनने के लिए उम्मीदवार को धनबल (पैसे) से न आंककर उसके जनता से लगाव, कर्तव्यनिष्ठा और पार्टी में वरिष्ठता तथा वफादारी और लोकप्रियता को ध्यान में रखा जाना चाहिए अर्थात् पार्टी का एक सच्चा सिपाही ही उपाध्यक्ष बने ताकि नगरवासियों ने जिस विश्वास के साथ भाजपा को नगर की सत्ता को  सौंपा है, उस पर आपकी पूरी टीम खरा उतर सके। और इसके लिए अमरजीत सिंह खटकर (काके) जैसा एक ईमानदार कर्मठ और सच्चा सिपाही ही फिट बैठता है। जो 3 बार स्वयं ही पार्षद बने और 1 बार उनकी धर्मपत्नी पार्षद रहीं इस तरह वे चौथे पारी भी खेल रहे हैं।

 

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!