नवनिर्वाचित सरपंच परमेश्वर साहू ने मंत्री बघेल व विधायक साहू से मुलाकात कर जताया आभार, गांव में 24 घंटे सेवा का लिया संकल्प

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे ग्राम पंचायत से तुमा से नवनिर्वाचित सरपंच पद पर विजयी हुए परमेश्वर साहू ने जीत के कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल एवं बेमेतरा विधायक दीपेश साहू से शिष्टाचार भेंट मुलाकार कर आभार व्यक्त किया और गांव के विकास के लिए अपने संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि वे 24 घंटे जनता की सेवा में तत्पर रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित न रहे।
सरपंच परमेश्वर साहू ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य गांव में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करना है। साथ ही, वे शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं को ज़रूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।गांव वासियों ने भी सरपंच से उम्मीद जताई कि वे अपने वादों को पूरा करेंगे और पंचायत को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।
इस दौरान बिरेंद्र साहू ,जीतू साहू ,दुखु साहू, महेश साहू ,दिलीप निर्मलकर ,सत्रुहन साहू ,रोहित साहू ,प्रहलाद सेन ,मोहित साहू, फुसकर साहू प्रभु साहू ,भोला साहू ,उदे निसाद ,डॉ प्रेमलाल साहू ,डॉ आत्मा राम साहू ,नरसिंग साहू ,रूपेन्द्र गोलू ,साहू राजेंद्र साहू ,ठाणेश्वर् साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे l