शहर में जल संकट ,शपथ ग्रहण से पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय ने ली अधिकारियों की मैराथन बैठक
विभिन्न वार्डों का अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच किया निरीक्षण नागरिकों किया आश्वस्त ,अधिकारियों दिया निर्देश

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – गर्मी की शुरुआत में ही शहर में जल संकट का दौर शुरू हो गया।हर वार्ड में पानी की किल्लत उत्पन्न हो रही है,बोर पंप फेल होते जा रहे हैं। शहर में पानी की संकट और आमजनों की समस्याओं देखते हुए नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने शपथ ग्रहण करने पहले ही जल संकट दूर करने ओर आम नागरिकों को जल पूर्ति हो सकें को लेकर शनिवार नगर पालिका एवं पी.एच.ई. अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक लेकर शहर के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण जायजा लिया ओर अधिकारियों को त्वरित जल सप्लाई का निर्देश दिए । साथ ही इस दौरान श्री सिन्हा ने निरीक्षण के वक्त मौजूद नागरिकों से चर्चा करते हुए कहा कि शहर में पानी की किल्लत नहीं होगी साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आमजन भी जल का अनावश्यक दुरुप्रयोग न करे ।नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा के साथ नपा व पी एच ई अधिकारीयों के साथ साथ पार्षद पंचू साहू ,नीतू कोठारी, रवि मुलानी, आकीब मलकानी, गौरव साहू ,राजकुमार ख़ाडे, भानु साहू ,मिंटा नामदेव मौजूद रहे।
जल संकट है , शीघ्र ही समाधान किया जाएगा – सिन्हा
अधिकारियों के साथ मौके निरीक्षण पश्चात नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने मीडिया से कहा कि जल आपूर्ति को सुचारु बनाने के लिए सम्बंधित विभाग से लगातार संपर्क में हूं ।बेमेतरा की जनता को आश्वस्त करता हूं कि समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा! पानी की समस्या की जानकारी मिलते ही पी एच ई व नगर पालिका अधिकारी के साथ शहर के वार्डों में जाकर वास्तविक जानकारी लिया गया है।आगे ओर गर्मी तेज होगी जिस पर सुचारू तौर पर आम नागरिकों को जल सप्लाई हो जिस पर पानी की समस्या को हल करने की दिशा में बड़ा कदम उठाने निर्देश दिया गया है।