छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़राज्यरायपुरलोकल न्यूज़
कुलेश्वर महादेव मंदिर में लगी कतार, महाशिवरात्रि पर उमड़ी भीड़
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – रायपुर। राजिम में त्रिवेणी संगम के बीच स्थित भगवान कुलेश्वरनाथ मंदिर में दर्शन के लिए सुबह से श्रद्धालुओं की कतार लगी है। त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर रहे हैं। प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर पूरे दिन कुलेश्वरनाथ जी के मंदिर में भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहेगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में सुबह से ही महाशिवरात्रि के पर्व पर मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। रायपुर के शिवालयों में भी महाशिवरात्रि का उत्साह देखते ही बन रहा है। भगवान की पूजा करने और जल चढ़ाने बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिवजी के मंदिर पहुंच रहे हैं।