नगरनार स्टील लिमिटेड में एमएनवीएस प्रभाकर ने पदभार संभाला
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – जगदलपुर। नगरनार स्टील लिमिटेड में एमएनवीएस प्रभाकर ने बतौर कार्यकारी निदेशक अपना पदभार संभाला। प्रभाकर अब एनएसएल के प्रमुख के रूप में काम करेंगे। प्रभाकर की नियुक्ति ऐसे समय पर हुई है, जब एनएसएल के एचआर कॉइल्स ने बाजार में अपनी अलग पहचान बना ली है और करीब 3 मिलियन टन हॉटमेटल के उत्पादन की तरफ लगातार प्लांट बढ़ रहा है। प्रभाकर बीटेक मेटलर्जी और मानव संसाधन व विपणन में एमबीए हैं। एनएसएल के कार्यकारी निदेशक नियुक्त होने से पहले वे राउरकेला में सेल के स्टील प्लांट के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी सर्विसेस के पद पर पदस्थ रहे। राउरकेला स्टील प्लांट का ब्लास्ट फर्नेस टीम के प्रमुख सदस्यों में शामिल रहने के साथ ही इसके स्थिरीकरण में उनकी विशेष भूमिका रही। उन्होंने कहा कि एनएसएल की टीम ने अपनी कमीशनिंग के बाद काफी कम समय में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। भविष्य में देश दुनिया में पहचान बनाएंगे।