छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़राज्यलोकल न्यूज़सुकमा
पूर्व MLA के रिश्तेदार को नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – सुकमा। नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि माओवादियों ने बीती रात वारदात को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना चिंतागुफा थाना क्षेत्र के ग्राम पेंटापाड़ की है। मृतक बुजुर्ग पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के छोटे ससुर थे। हालांकि नक्सलियों ने किस वजह से वारदात को अंजाम दिया है, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। इधर हत्या के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। मृतक की पहचान 65 साल के कलमू हिड़मा के रूप में की गई है, जो पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के छोटे ससुर थे। पुलिस के मुताबिक, हिड़मा थाना चिंतागुफा क्षेत्र के ग्राम पेंटापाड़ में रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे है।