
दैनिक मूक पत्रिका – रायपुर। होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 4 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है, जिनमें गोंदिया से छपरा और पटना के बीच 2-2 ट्रेनें चलाई जाएंगी. ये ट्रेनें 11, 12, 13 और 14 मार्च को संचालित होंगी. छपरा जाने वाली ट्रेन गोंदिया से दुर्ग, रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड होते हुए पहुंचेगी, जबकि पटना जाने वाली ट्रेन दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा और रायगढ़ से होकर गुजरेगी. रेलवे के इस फैसले से होली पर घर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है.