
दैनिक मूक पत्रिका – रायपुर. केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. विद्यार्थी 29 मई तक Cipet25.onlineregistrationfor m.org पर पंजीयन करवा सकते हैं. सिपेट प्रवेश परीक्षा (कैट) आठ जून को आयोजित की जाएगी. सिपेट प्रशिक्षण प्रमुख एन रविंद्र रेड्डी ने कहा कि जो छात्र इस वर्ष 10वीं, डिप्लोमा और बीएससी (अंतिम वर्ष) की परीक्षा में शामिल हुए हैं. वे आवेदन भर सकते हैं. Also Read – लोनिवि में EPF कटौती से डरे अधिकारियों का ठेका प्रस्ताव यह भी पढ़े श्रीरामकिंकर आध्यात्मिक मिशन की ओर से सिंधु भवन शंकर नगर में आयोजित त्रि-दिवसीय श्रीराम कथा के लिए दीदी मां मंदाकिनी रायपुर पहुंच चुकी हैं. दीदी मां मंदाकिनी. श्रीराम कथा की फाइल फोटो यह अनुष्ठान यात्रा सात से नौ मार्च तक हो रही है. कथा में भौतिक जीवन, भौतिकता के आकर्षण में रहते हुए अपने पुरुषार्थ को सही दिशा देकर स्वार्थ और परमार्थ दोनों की उपलब्धि कैसे हो, कथा रसपान करने से अलौकिक ज्ञान की प्राप्ति होगी. इस बार कथा का प्रसंग ‘पुष्प वाटिका’ है. श्रीराम कथा के सुबह कालीन सत्र में सुबह नौ बजे से दैनिक प्रार्थना भजन, संगीतमय स्मपुटित सुंदरकांड का पाठ, अभिषेक और आरती तथा संध्या के सत्र में शाम 5.30 से 6.30 भक्ति संगीत व शाम 6.30 से 8.30 बजे तक श्रीराम कथा होगी.