नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने किया पदभार ग्रहण

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने बीते दिवस मंत्रोपचार के साथ पूजन करके विधिवत कार्यभार ग्रहण किया उन्होंने कहा कि नगर के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हू बिनभेदभाव के सभी वार्डो में विकास कार्य किया जाएगा विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि नवनिर्वाचित परिषद को पानी की समस्या , गंदगी अव्यवस्था सौगात में मिली है 5 वर्षा में सौंदर्यीकरण के नाम पर अव्यवस्थित विकास हुआ है । हम प्लान बनाकर सुव्यवस्थित तरीक़े से विकास कार्य कराएँगे सर्व प्रथम मीठे पानी की व्यवस्था किया जा रहा है जिन वार्डो में मिठापेजल के पाईप लाइन के विस्तार की आवश्यकता है उसके लिए विधायक दीपेश साहू जी के द्वारा राशि स्वीकृत कराई गई है विकास कार्यो के लिए राशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से बेमेतरा शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए हम सभी जनप्रतिनिधि मिलकर कार्य करेंगे हमे शिकवा शिकायत में नहीं पड़ना है हमारी सक्रियता के माध्यम से विकास कार्य करके जनता की समस्याओं का निराकरण करना है और सुव्यवस्थित तरीक़े से विकास कार्य करना हमारी प्राथमिकता होगी । कार्यभार ग्रहण करने पर विधायक दीपेश साहू , जिला भाजपा अध्यक्ष अजय साहू ,मंडल अध्यक्ष मोंटी साहू नगर पालिका उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ,वरिष्ठ भाजपा नेता हर्षवर्धन तिवारी, समाजसेवी राजेश शर्मा , बंटी चाचा , नीलू राजपूत ,राकेश मोहन शर्मा ,मनोज मिश्रा ,पार्षद पंचू साहू,नीतू कोठारी , गौरव साहू,विकास तंबोली , आकिब मलकानी सजनी यादव, निखिल साहू, चांदनी रोशन दत्ता ,रवि मुलवानी , राजकुमार खांडे ,लक्की साहू, सिमरन ताम्रकार, खिलेश्वरी पाटिल , संदीप यादव, धर्मेन्द्र साहू , अमरीका निर्मलकर ,विनय तंबोली , विक्की चौबे , सहित शहर के गण्यमान लोगों ने बधाई प्रेषित किया।