छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
*बस्तर की सुबह“ हुई सम्मानित*

*दैनिक मूक पत्रिका बिलासपुर* – द लोक मीडिया -सांगवारी जंक्शन रायपुर द्वारा कंट्री क्लब बिलासपुर में आयोजित “पोएट्री” व फ़ोटोक़िस्सा “सुघ्घर फोटो एक्सीविसन” इवेंट में डॉ रूपेन्द्र कवि की कृति”बस्तर की सुबह” सम्मानित हुई। कार्यक्रम के दौरान सहभागियों ने तालियों से स्वागत किया , उतने ही रोचक प्रश्नोत्तर भी हुआ, आयोजक तेजसाहू व टीम ने “सुरता टोकन ऑफ़ मया” सम्मानपत्र देते हुये कवि का आभार व्यक्त किया।