छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़

जय स्तम्भ चौक बेमेतरा के पास ईट एवं पत्थर से मार कर चोट व वाहन को क्षति पहुचाने एवं गाडी बैक कर भागकर अपनी जान बचाने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार*

*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – 16 सितम्बर को हर्षित सलूजा उम्र 22 साल निवासी वार्ड नंबर 08 बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा ने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने साथियों के साथ अपनी गाडी में जा रहा था तो जय स्तम्भ चौक बेमेतरा पर सूर्या चौहान एवं उसके साथियों ने हम लोगों को रोककर गाडी पर इंट पत्थर से मारने लगे, हम लोगों ने गाडी बैक कर भागकर अपनी जान बचाई, प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 191(2),126(2), 324(4),109 भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त घटना की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए एस पी रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू एवं थाना/चौकी प्रभारियों, सायबर सेल सहित सात विशेष टीम गठित कर आरोपियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की पतातलाश कर उनके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। प्रकरण में विवेचना आरोपियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की पतातलाश के दौरान विगत दिनों में 07 आरोपियों गजेन्द्र निषाद, विमल कुमार टण्डन, निलेश साहू, पार्थ मानिकपुरी, शुभम सोनी, रूपेन्द्र चौहान, पुरेन्द्र साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की पतासाजी के दौरान *आरोपी गोविन्द वर्मा पिता फगुआराम वर्मा उम्र 31 साल साकिन सांकरा थाना धरसीवा जिला रायपुर के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर बीते शुक्रवार को न्यायिक रिमांड पर जिला न्यायालय पेश किया गया तथा प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की पतासाजी जारी है। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी उप निरीक्षक राकेश कुमार साहू, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, थाना खम्हरिया प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार साहू, पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी सउनि संतोष ध्रुर्वे, सउनि मोहन लाल साहू, सउनि उदलराम तांडेकर, सउनि जितेन्द्र कश्यप व गठित विशेष टीम के अन्य स्टाफ का अहम भुमिका रही।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!