रजत जयंती समारोह पर कवि सम्मेलन का आयोजन रहा सफल*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – प्रांतीय छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति रायपुर द्वारा रजत जयंती समारोह के रुप में छत्तीसगढ़ी साहित्य सम्मेलन बीते 23 सितम्बर , प्रांतीय अधिवेशन, परिचर्चा, सम्मान समारोह, और कवि सम्मेलन वृन्दावन सभागार, सिविल लाईन, रायपुर में आयोजित किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिला इकाई से साहित्यकारों व पदाधिकारियों ने सम्मिलित हुए, वहीं बेमेतरा से प्रांतीय महासचिव रामानंद त्रिपाठी ,जिला इकाई की ओर से छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति जिला अध्यक्ष डॉ.गोकुल बंजारे चंदन, कोषाध्यक्ष भुवन दास जांगड़े,सलाहकार जगदीश सोनी बेरला,व लेख राम भारती बेमेतरा,सदस्य संतोष साहू मोहरेंगा,मनिष वर्मा नवागढ़,व अन्य कवियों ने प्रतिनिधित्व किया , उपस्थित सभी कवियों ने कवि सम्मेलन में अपनी सारगर्भित रचनाएं प्रस्तुत किये, इस अवसर पर मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल सांसद रायपुर लोकसभा,प्रांतीय अध्यक्ष कान्हा कौशिक, महासचिव डॉ राजेश कुमार मानस, डॉ.विनय कुमार पाठक कुलपति थाबे विद्यापीठ, गोपाल गंज बिहार, एवं पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज भाषा आयोग, डॉ जे आर सोनी संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष, डॉ परदेशी राम वर्मा वरिष्ठ साहित्यकार, डॉ विनोद कुमार वर्मा, डॉ सुखदेव राम साहू, बलदाऊ राम साहू, प्रोफेसर डॉ चंद्रशेखर सिंह विभागाध्यक्ष शासकीय महाविद्यालय घरघोड़ा रायगढ़, श्रीमती शकुंतला तरार, वरिष्ठ साहित्यकार बिलासपुर सनत कुमार तिवारी, डॉ राघवेन्द्र दुबे, अजय अमृतांशु,केशव साहू सहित अनेक साहित्यकार उपस्थित रहे ।