*पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा भजन जगराता कार्यक्रम में हुए शामिल, सुना माता का जगराता*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – बेमेतरा के जय श्री राम दुर्गौशोत्सव समिति के द्वारा बीते बुधवार को आयोजित सुनील शिहोरे द्वारा भजन जगराता आयोजन में शामिल हुए और बैठकर माता रानी की जगराता सुना। जय श्री राम दुर्गाउत्सव समिति के सदस्यओ ने स्वागत करते हुए दुर्गा माँ की दिव्य तस्वीर भेंट कर सम्मान किया । पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे नवरात्रि के पावन पर्व पर मां दुर्गा की जगराता सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसके लिए आचार्य पंडित शास्त्री त्रिलोकी महराज एवं समिति के सदस्यो को धन्यवाद देते हुए जमकर तारीफ की और कहा गणेश उत्सव के बाद माता जी का भव्य दरबार सजाना और रंगा रग बड़े बड़े आयोजन करना आयोजन को सफल करना बहुत बड़ी उपलब्धि है इस आयोजन के लिए समिति के मुखिया नीलू प्रवीण राजपूत, गिरीश गबेल विकाश तिवारी अजय शुक्ला गोलू कोशले रानू वर्मा , प्रांजल गौतम दिलीप पटेल मुकेश ठाकुर संतोष साहू चदन सोनी शेखर राजपूत रामेश्ववर साहू छोटा देवागन सुनील सवाल धरेन्द्र पाल शुभम देवागन वतन राजपूत तेजेश्वर राजपूत राहुल राजपूत हेमंत वर्मा कृपाल शेन घनश्याम यदु ओम निर्मलकर वैभव तम्बोली अजय सोनी पुष्प राज भुवाल जीवेन्द्र तिवारी अतीत मिश्रा अमन राजपूत दादू पटेल रवि वर्मा दीपक साहू प्रदीप मानिकपुरी जितेंद्र पटेल कान्हा बिरेन्द्र पटेल भानु प्रताप गुप्ता विकाश शुक्ला भाजपा नेता विकाश तम्बोली नेता.पूर्व एल्डरमेन गौरव साहू डॉ नरेश साहू सभी ने बहुत मेहनत और लगन के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी पूरी भूमिका निभाई है।