दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा– पशुधन विकास विभाग द्वारा पशुपालन करने वाले पशु पालको को डेयरी, बकरी पालन, सूकर पालन, व मुर्गी पालन इत्यादि हेतु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाने के लिये सप्ताह के प्रत्येक शुकवार को बेमेतरा जिला के प्रत्येक विकासखण्ड में पशु चिकित्सा संस्थाओं के अन्तर्गत KCC कैम्प (शिविर) लगाए जा रहे है अगामी आज बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम सेमरिया, घानाडीह, मरतरा, बंशापुर, विकासखण्ड बेरला के करामाल, आनंदगांव, विकासखण्ड साजा के पेंड्रीकला, चिखली, मौहाभाटा, ठेलका, बोतका, धौराभाठा एवं विकासखण्ड नवागढ के नांदघाट, मारो, पुटपुरा में समय दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक KCC शिविर लगाया जावेगा।
उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें बेमेतरा डॉ. राजेन्द्र भगत द्वारा पशुपालको से अपील की गई है कि वे पशुपालक जो डेयरी पालन करते है उन्हे प्रति गाय अधिकतम् राशि रूपये 51500/- एवं प्रति भैस अधिकतम् राशि रूपये 62500/- तथा जो पशु पालक बकरी/भेड पालन करते है, उनके लिए अधिकतम् राशि रूपये 2628/- प्रति बकरी /भेड़ पालन हेतु बैंको के माध्य से KCC ऋण स्वीकृत किया जाना प्रावधानित है।अतः जिले के पशुपालक अधिक से अधिक संख्या में किसान केडिट कार्ड शिविर में उपस्थित होकर योजना का लाभ उठाये