02 मवेशी तस्कर गिरफ्तार, वाहन में 22 भैंसे बरामद जिसमे 5 भैंसे मृत अवस्था में पाये गए
आरोपी नफीस खान और साहेब लाल कुर्रे के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही
दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर चाम्पा – जानकारी के अनुसार दिनांक 13.11.24 को सुबह थाना बम्हनीडीह/सायबर टीम को मुखबिर की सूचना मिली कि अशोक लाइलेंट वाहन क्रमांक CG07- 3929 में मवेशी परिवहन कर ले जा रहे है की सूचना पर पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में रेड कार्यवाही कर वाहन की चेकिंग की गई। मौके पर आरोपी 01. साहेब लाल कुर्रे निवासी पेंड्री थाना मस्तूरी 02. नफीस खान निवासी गंगरवा, पोस्ट दबारा, जिला सिवनी (मध्य प्रदेश) को पकड़ा मौके पर वाहन चेकिंग करने पर पाया गया कि कुल 22 नग भैंसें बरामद हुईं, जिनमें से 5 भैंसों की वाहन में ही मृत्यु हो चुकी थी। आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से थाना बम्हनीडीह में अपराध क्रमांक 99/24 धारा छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10, पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ), एवं BNS की धारा 325 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा जप्त की गई 17 मवेशियों को ग्राम दुरपा के गौशाला में अस्थायी सुपुर्दनामा में सौंपा गया है तथा जप्त मवेशियों का पशु चिकित्सक से परीक्षण कराया गया है।
प्रकरण के आरोपियों को मवेशी तस्करी करने के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 13 नवंबर को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, तथा प्रकरण के अन्य फरार है जिसकी पुलिस द्वारा पतासाजी की जा रही हैं मिलने पर गिरफ्तारी कार्यवाही कर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही जारी है।