भाजपा का भरोसा विकास ,विज्ञान और संविधान पर – प्रज्ञा निर्वाणी
राजनीति मन्दिर और जनता इस मंदिर के देवता समाज की सेवा ही मेरी आराधना - प्रज्ञा निर्वाणी
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – अचार सहिंता लगने से पहले अपने अपने मद से स्वीकृत कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण के लिए ग्राम पंचायत झाल पहुंची जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी,5 लाख की लागत से महामाया मंदिर के पास अतिरिक्त कक्ष निर्माण,और 2.1 लाख की लागत से बनने वाले नाली और महामाया मंदिर प्रांगण में रनिंग वाटर का लोकार्पण जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने किया,झाल की सरपंच पिंकी गज्जू वर्मा,उप सरपंच नानक वर्मा,सचिव दसरू राम रजक,सहित ग्राम पंचायत के पंचों ने अतिथियों का अभिनंदन कर निर्माण के लिए आभार व्यक्त किया,अपने उद्बोधन में प्रज्ञा निर्वाणी ने कहा कि भाजपा का भरोसा विकास,विज्ञान और संविधान पर है,दलीय प्रतिबद्धता से ऊपर उठकर सदैव विकास कार्यो को प्राथमिकता से करना भाजपा की संस्कृति है,महतारी वन्दन का पैसा सीधे बहनों के खाते में आता है यह विज्ञान और तकनीकी का उपयोग भ्र्ष्टाचार दूर करने में करने पर भाजपा का भरोसा है,सविंधान के मूल भावना के तहत बिना तुष्टिकरण की नीति अपनाए लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पंथ,जाती,धर्म के लोगो को समान रूप से मिल सके यह भाजपा सरकार की संविधान के प्रति प्रतिबद्धता है।
*राजनीति मेरे लिए मन्दिर और जनता इस मंदिर के देवता हैं ,समाज की सेवा ही मेरी आराधना है,मेरी पूजा है*
कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी महासभा के संयोजक डॉ सौरभ निर्वाणी ने की,डॉ निर्वाणी ने कहा कि राजनीति में अपने कार्य को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करना राष्ट्र की सेवा और आराधना से कम नही है, गिरती हुई राजनीतिग्यो की विश्वसनीयता में अगर कुछ जनप्रतिनिधि यह मान्यता स्थापित करने में सफल हों कि वो जनता के सेवक हैं और उन्हें अपने हिस्से की ईमानदारी निभानी है तो यह माँ भारती की छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा होगी,और यही करना भी चाहिए,गज्जू वर्मा ने शाल श्रीफल देकर
उपस्थित अतिथियों का अभिनंदन किया,महामाया मंदिर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लोकार्पण से ग्रामवासियों में हर्ष और खुशी का माहौल दिखा ।