छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़राज्यरायपुरलोकल न्यूज़

भाजपा सरकार के 1 साल में छत्तीसगढ़ बदहाल हो गया – दीपक बैज

mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका रायपुर – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा सरकार के 1 साल में छत्तीसगढ़ बदहाल हो गया। 1 साल कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया है, आए दिन हत्या, लूट, डकैती, गैंगवॉर, गोलीबारी, चाकूबाजी, नशाखोरी अवैध कारोबार के खबरों की बाढ़ आ गयी है। कलेक्टर, एसपी कार्यालय तक जलाए जा रहे हैं। भयमुक्त वातावरण देने में यह सरकार पूरी तरह नाकाम रही है। जनता का आक्रोश चरम पर है, भीड़ अधिकारियों को दौड़ने लगी। मोदी की गारंटी हुई फेल, अनियमित कर्मचारियों को 100 दिन में नियमित करने का वादा था, उल्टे विद्या मितान, अतिथि शिक्षक, संविदा कर्मचारी नौकरी से निकाले जा रहे हैं। एक लाख पदों पर नियमित सरकारी भर्ती का वादा जुमला निकला।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि शिक्षकों के 33000 पदों पर सीधी भर्ती को बाधित कर दिया गया है। भर्ती परीक्षा में पारदर्शिता का वादा झूठा, इंस्पेक्टर भर्ती में बिना अंक सूची जारी किए भर्ती सूची जारी, पीएससी परीक्षा में इंटरव्यू में दिए गए अंकों को लेकर सवाल।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि किसानों के साथ वादाखिलाफी की गई, 21 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से धान खरीदी कहीं पर नहीं हो रही। अधिकतम खरीदी 20 क्विंटल 40 किलो, फर्जी अनावरी रिपोर्ट जारी कर किसानों से ठगी की जा रही है। टोकन, बारदाना से लेकर तौलाई में गड़बड़ की शिकायत पूरे प्रदेश में है। 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से एकमुश्त भुगतान किसी को नहीं मिल रहा है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में धान खरीदी का नगद भुगतान केंद्र खोलने का वादा भी जुमला निकला। पिछले खरीफ़ सीजन के राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किश्त हड़प लिए। भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना बंद कर दिया गया। शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक बीमा योजना दुर्भावना पूर्वक बंद कर दिया गया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बस्तर के बीजापुर, पीडिया, कोयलीबेडा में फर्जी एनकाउंटर की घटनाएं, सरगुजा में हसदेव अरण्य में जंगलों की अवैध कटाई का विरोध करने वाले आदिवासियों पर बेरहमी से लाठीचार्ज किया गया। बलौदा बाजार मामले में सतनामी समाज के सैकड़ो निर्दोष युवा दुर्भावना पूर्वक जेल भेज दिए गए, लोहारीडीह मामले में बिना जांच के साहू समाज के सैकड़ो लोगों को हत्या के आरोप में जेल भेज दिए। राजधानी के निकट आरंग में माबलिंचिंग करके तीन-तीन लोगों की हत्या कर दी गयी, पुलिस अभिरक्षा में लगातार मौते हो रही है, लोहारीडीह में प्रशांत साहू फिर कोरबा, बलरामपुर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गुरूचंद मंडल की पुलिस पिटाई से मौत। गौठान बंद कर दिए गए हैं, गोवंश पशु सड़कों पर बेमौत मरने मजबूर हैं। राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, चारा-पानी के अभाव में गायें दम तोड़ रही है। 2 लाख से अधिक महिलाएं जो गौठानों के माध्यम से अपनी आजीविका कमा रही थी उनके रोजगार को छीनने का काम भाजपा की सरकार ने किया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि गाइडलाइन दरों में 30 प्रतिशत की छूट खत्म कर दी गई, रजिस्ट्री दरें बढ़ा दी गई। पिछले 1 साल के दौरान बिजली के दरों में चार-चार बार वृद्धि की गई घोषित तौर पर बिजली कटौती जारी है। पिछले 1 साल के दौरान रेत के दाम लगभग 6 गुना बढ़ चुके हैं, सीमेंट के दाम तीन बार बढ़ाए गए। भाजपा सरकार का संरक्षण तस्करों, जमाखोरों और बिचौलियों को है। स्वास्थ्य सेवा बदहाल है, 108 का टेंडर तक नहीं करवा पाए, आयुष्मान कार्ड का 1500 करोड़ से अधिक का भुगतान बकाया है। सरकारी अस्पतालों में जांच, इलाज और दवाओं की उपलब्धता नहीं है। सरकार की अकर्मण्यता से मलेरिया, डायरिया, पीलिया जैसी मौसमी बीमारियों से लोग मर रहे हैं। स्कूली बच्चों की किताबें रद्दी में बेची जा रही हैं, शिक्षकों का अभाव है, बच्चों को धमकाया जा रहा है, रेडी टू ईट का भुगतान बंद है, इस सरकार में हर वर्ग पीड़ित है। आरक्षण विधेयक विगत 2 वर्षों से राजभवन में लंबित है।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!