बलौदाबाजार हिंसा मामले में अभी भी जेल में रहेंगे विधायक देवेंद्र यादव, हाई कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका बिलासपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद आरोपी भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की जमानत और रिहाई पर बिलासपुर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है, जस्टिस एनके व्यास की सिंगल बेंच ने सभी पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा है। बता दें कि बलौदाबाजार के कलेक्ट्रेट में 10 जून को हुई आगजनी की घटना में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को मुख्य आरोपी बनाया गया है। उन पर भीड़ को उकसाने का आरोप है।
बलौदाबाजार पुलिस ने 449 पेज का विस्तृत अभियोग पत्र तैयार कर न्यायालय में पेश किया था। अभियोग पत्र में देवेंद्र यादव पर हिंसा, दंगा फैलाने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और अन्य गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मामले में उनको बलौदाबाजार पुलिस ने 17 अगस्त को भिलाई स्थित निवास से गिरफ्तार किया था।
बलौदाबाजार हिंसा मामले में देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी 17 अगस्त को हुई थी। देवेंद्र यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धारा के तहत साजिश रचने, जान से मारने की कोशिश, आगजनी और शासकीय संपत्ति को नुकसान सहित डेढ़ दर्जन गंभीर आपराधिक आरोप लगी है।