एसपी रामकृष्ण साहू के निर्देशन पर जिले के थाना चौकी में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत किया श्रमदान
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान किया जा रहा है जिसके तहत बीते शुक्रवार को जिले के थाना परपोडी, दाढी, नवागढ, खम्हरिया एवं पुलिस चौकी देवकर, संबलपुर, कंडरका स्टाफ के द्वारा थाना/चौकी परिसर एवं आस-पास का साफ सफाई कर श्रमदान किया गया। स्वच्छता अभियान का प्रमुख उद्देश्य लोगों को स्वच्छता से जोड़ना है और अपने आस-पास को स्वच्छ रखना है। इसके अलावा पुलिस चौकी कंडरका स्टाफ उप सवास्थ्य केन्द्र गुधेली परिसर एवं आस-पास को महिला समूह गुधेली व ग्रामीणो के साथ मिलकर साफ सफाई कर श्रमदान किया गया। थाना परपोडी स्टाफ द्वारा थाना परिसर में पौधा रोपण किया गया।