जिले में धूमधाम से मनाई गई गुरु घासीदास जी की 268वी जयंती
जैतखाम में चढ़ाया पालो, पंथी नृत्य की रही मनमोहक प्रस्तुति
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 18 दिसंबर गुरु पर्व के अवसर पर बीते बुधवार को जिला मुख्यालय बहुनवागांव रोड स्थित गुरु बालक दास स्मृति स्थल सतनाम धाम में सतनाम पंथ के प्रवर्तक एवं मनखे मनखे एक समान के संदेश देवईया, समाज सुधारक प्रातः स्मरणी संत गुरु घासीदास की 268 वीं जयंती धूम धाम से मनाई गई। सर्वप्रथम सतनामी समाज अनुयाई बहुनवागांव रोड स्थित गुरु बालक दास स्मृति स्थल सतनाम धाम में पारंपरिक परिधान पहने हुए एकत्रित और बाजे गाजे, पंथी नृत्य व गुरु घासीदास की जयघोष के साथ अखाड़े का प्रदर्शन किया तथा सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार एकत्रित समाज के लोगों के द्वारा सत के निशानी जोड़ा जैतखाम की पूजा अर्चना कर पालो चढ़ाया और नमन करते हुए समाज व देश की सुख समृद्धि की कामना करने तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जयंती कार्यक्रम में आए पंथी टोलियों के द्वारा पारंपरिक पोशाक में महान समाज सुधारक बाबा गुरु घासीदास के आशीष वचनों को गीत के माध्यम से संत समाज को सुनाते हुए पंथी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति हुई ।बहुनवागांव स्थित धर्मस्थल में गुरु घासीदास बाबा की जयंती के दौरान एकत्रित समाज के लोगों ने देर रात तक सतनाम भजन व पंथी नृत्य का आनंद लेते रहे। जयंती कार्यक्रम में पूरे जिले से सामाजिक लोग बड़ी संख्या में शामिल रहे।
भोजन भंडारा का भी हुआ आयोजन
बीते दिवस बुधवार को जिला मुख्यालय बहु नवागांव रोड स्थित गुरु बालक दास स्मृति स्थल सतनाम धाम में सतनाम धर्म के प्रवर्तक एवं महान समाज सुधारक बाबा गुरु घासीदास जी के जयंती कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले सभी मानव समाज के लिए प्रसाद स्वरूप भोजन की भी व्यवस्था की गई। जिसमें सामाजिक लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्रसाद के रूप में भजन प्राप्त किया।
सामाजिक उत्थान के लिए समाज के दानदाताओं ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई
ग्राम सुखताल निवासी संजीव कुमार पुरेना ने समाज के प्रति अपने जिम्मेदारी एवं कर्तव्य की मिसाल पेश करते हुए बहु नवागांव रोड स्थित गुरु बालक दास स्मृति स्थल सतनाम धाम में शौचालय निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपए की निर्माण समान तथा बेरा निवासी सेवानिवृत शिक्षक व समाज सेवी रामचंद्र सेवैया द्वारा सामाजिक विकास हेतु 10000 रू की सहयोग और शूरवीर बलिदानी राजा गुरू बालक दास जी के अंगरक्षक सरहा जोधाई की प्रतिमा स्थापित कर समाज को भेंट करने की घोषणा की।
पंथी नृत्य ने बांधा समा, देर रात तक हुई आयोजन
गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर पंथी दलों के द्वारा जयंती कार्यक्रम में पंथी नृत्य की प्रस्तुति की गई। सामाजिक उत्थान एवं जागृति पर निर्मित पंथी नृत्य कितने मनमोहन रहे की जयंती कार्यक्रम में पहुंचे सामाजिक लोगों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक पंथी नृत्य का भरपूर आनंद लिए और देर रात तक कार्यक्रम चला रहा।