कोसमन्दा में बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में पंथी नृत्य ने किया भरपूर मनोरंजन
दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर चाम्पा – संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा की 268 वा जयंती कोसमन्दा के अम्बेडकर चौक में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु घासीदास बाबा के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर व बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का पूजा अर्चना कर किया गया। इसके बाद गांव के बड़े बुजुर्गों का सम्मान श्री फल व पुष्प से किया गया।रात्रि में ग्राम जाटा से आये हुवे आदर्श पंथी नृत्य ने सबका मन मोह लिया।
जनपद सदस्य संजय रत्नाकर ने सम्बोधित करते हुवे कहा कि संत शिरोमणि बाबा गुरुघासी दास छत्तीसगढ़ के एक छोटे से गांव में जन्म लेकर पूरे भारत मे समाज ब्याप्त बुराइयों को दूर करने मनखे-मनखे एक समान की सिख दी।इसलिये बाबा जी के जन्मदिवस पर उनके आदर्शों को जीवन मे उतारना ही बाबा जी के प्रति सच्ची पूजा है। हमें बाबा साहेब के”मनखे-मनखे एक समान” की भावना को अपने जीवन मे आत्म सात करना चाहिये।
इस अवसर पर राजू सचिव, दादू राम लाठिया, रामकुमार प्रधान, राम लखन, बी आर प्रधान, राजकुमार बढ़ाई, जगदीश करियारे, रामेश्वर लाठिया, मनोज कर्ण, फोटोलाल, मणि शंकर, बोल्डर, दयाराम कर्ण, अमेजान खरे, शहेत्तर लाठिया, तुलसी लसार, बंधु, दिलहरन, सहित समाज के व गांव के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे मंच का संचालन भीषम व जी डी प्रधान द्वारा किया गया।