छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
न्योताभोज का आयोजन, छात्रों को दिया गया पोस्टिक आहार
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/खंडसरा – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खंडसरा में शिक्षक गेवेंद्र घृतलहरे और गायत्री घृतलहरे की सुपुत्री पूर्वी घृतलहरे की जन्मदिवस पर आज न्योता भोज का आयोजन किया गया l जिसमे अतिथि सुभाष पात्रे सह हायरसेकेण्डरी स्कूल से प्राचार्य महेश साहू व स्टाफ तथा प्राथमिक शाला के प्रधानपाठकअश्वनी बनर्जी सह स्टॉफ ,मिडिल स्कूल प्रमुख लहर सिंह नेताम व समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।