ओबीसी महासभा ने नयाब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, आरक्षण में कटौती का किया विरोध

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में कटौती के मुद्दे को लेकर बीते रविवार को तहसील कार्यालय (हनुमान मंदिर के पास) बेमेतरा में समय 12 बजे से धरना प्रदर्शन कर 2 बजे राजा राम लहरे नायाब तहसीलदार बेमेतरा को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुख्य रूप से पंचम साहू ओबीसी जिला अध्यक्ष, डॉ दिनेश गंगबेर ओबीसी महासभा बेमेतरा, राम सहाय वर्मा सलाहकार,रोमन लाल जायसवाल कार्यकारी अध्यक्ष,दीना साहू कोषाध्यक्ष, दिनेश साहू,लूकेश वर्मा, रामविलास निषाद उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष, हितेंद्र कुमार सिंहा ब्लॉक अध्यक्ष बेमेतरा श्रीमती कमल साहू अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ बेमेतरा, हरदेव साहू, अगम दास गोस्वामी, कैलाश, प्रभु वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, हंसा राम, फेकू राम साहू, मिथिलेश वर्मा,आनंद साहू,एवं अन्य पदाधिकारी गण शामिल रहे।