विधायक ईश्वर साहू पीड़ित परिवार को दी सहायता राशि

बेमेतरा – साजा विधायक ईश्वर साहू सड़क दुर्घटना में पीड़ित परिवार को दी 20 हजार रूपये की सहायता राशि l दरसल साजा विधानसभा क्षेत्र और विधायक ईश्वर साहू के गृह ग्राम बिरनपुर निवासी ज्ञानेश्वर तिवारी का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था l चुकी परिवार की स्थित काफ़ी कमजोर है इस स्थित को ध्यान में रखते हुए विधायक ईश्वर साहू दरियादिल दिखाते हुए पीड़ित परिवार को 20 हजार रूपये की सहयोग राशि प्रदान की गई l वही विधायक साहू के निर्देश पर प्रशासन द्वारा 25 हजार रूपये की तत्कालीन राशि भी पीड़ित परिवार को प्रदान किया गया l इस दौरान विधायक साहू ने कहा की पुरे विधानसभा क्षेत्रवासी मेरे पारिवार है मै हर सुख दुःख के समय में आप सभी क्षेत्रवासीयों के साथ हूं l मुझे आप लोगो ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के रूप चुने है तो अब मेरी जिम्मेदारी आप लोगो की निस्वार्थ भाव से सेवा करना और हर सुख दुःख में साथ खड़े रहना l