अवैध मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 54 ग्राम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत बीते 28 जनवरी 2025 को थाना साजा स्टाफ को जरिये मुखबीर से सुचना मिला कि ग्राम सोमईकला के सनत विश्वकर्मा गांजा बेचता है तथा बेचने के लिए गांजा अपने घर सोमईकला में रखा हुआ है कि मुखबिर सूचना के अधार पर थाना व साइबर सेल स्टाफ व गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर विधिवत रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा जुमला वजनी 01 किलो 54 ग्राम कीमती करीबन 10,500/- रूपये को जप्त किया गया हैं। जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत विधिवत अग्रिम कार्यावाही की गई है।
आरोपी- –
1. सनत विश्वकर्मा पिता परदेशी विश्वकर्मा उम्र 26 साल साकिन सोमईकला थाना साजा जिला बेमेतरा।
उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि बनवाली सोनकर, , प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, विनोद पात्रे, विजेंद्र सिंह, आरक्षक मोती जायसवाल, पीलाराम साहू, दीनदयाल डहरिया, राजू यादव, संजय पाटिल, नूरेश वर्मा एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भुमिका रही