दैनिक मूक पत्रिका – रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दो जिलों के दौरे पर रहेंगे. सीएम साय आज धमतरी और रायपुर जिले का दौरा करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार,वे दोपहर 12.30 बजे धमतरी जिले के ग्राम परसवानी (मगररोड) के लिए होंगे रवाना. दोपहर 1.00 से 2.00 बजे तक परसवानी में आरक्षित. जिसके बाद सीएम से धमतरी से दोपहर 2.35 बजे से नवा रायपुर पहुंचेंगे. यहां वे दोपहर 2.35 बजे से 5.00 बजे तक रहेंगे मौजूद. मंत्रालय से शाम 5.20 बजे सीएम हाउस वापस लौटेंगे.
MOOK PATRIKA
राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है
Related Articles
Check Also
Close