विभिन्न मुद्दों पर भाजपा के विरोध में कांग्रेस का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
भाजपा की सरकार बनी है तब से समाज के हर वर्ग को छलने का काम कर रही सरकार- आशीष छाबड़ा
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा– छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे जिला पंचायत अध्यक्ष पद मे अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु आरक्षण नही होने,सरकार के घोषणानुरूप धान के प्रति क्विंटल 3100 की राशि एकमुस्त न दिए जाने, प्रशासक नियुक्ति के पश्चात से नगर की साफ सफाई,पेयजल की अव्यवस्था, शहर के चौक चौराहों सहित महापुरूषों की प्रतिमा की अनदेखी , बदहाल शिक्षा व्यवस्था, जिला अस्पताल मे विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी तथा बिजली बिल मे हुई वृद्धि को लेकर बीते शनिवार को शहर कांग्रेस कमेटी एवं ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया ।
प्रदर्शन को पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से समाज के हर वर्ग को छलने का काम सरकार कर रही है , आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे जिला पंचायत चुनाव के अध्यक्ष पद हेतु जिस तरह से अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु आरक्षण को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है इससे भाजपा का पिछड़ा वर्ग के प्रति सोच स्पष्ट हो गया है की भाजपा केवल वोट हासिल करने के लिए ही इस वर्ग के कल्याण की बात करती है जब प्रतिनिधित्व देने की बात आती है तो पिछड़ा वर्ग के साथ छलावा करने से बाज नहीं आती। किसानो को धान खरीदी मे भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ,सरकार धान का केवल 2320 रुपए ही प्रदान कर रही है जबकि सरकार को 3100 एकमुस्त दिया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है तब अवैध रेत खनन,गली गली मे अवैध शराब की बिक्री की जा रही ।सरकार शहर वासियों को मीठा पानी प्रदान करने मे असफल हो गई है साथ ही स्कूलों मे शिक्षको की कमी है ,जिला अस्पताल को एक साल मे सरकार ने रिफर सेंटर बना के रख दिया है ।
प्रदर्शन को सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस, लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस, टी आर जनार्दन, शशि प्रभा गायकवाड,रीना वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत,दत्त जैन पुरी, पार्षद मनोज शर्मा, रश्मि मिश्रा ,रीता पांडेय,बहल वर्मा, ऋषि वर्मा, शत्रुहन साहू,मिथलेश वर्मा, हितेंद्र साहू, नारायण छाबड़ा, चंदू शीतलानी ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम मे जोगेंद्र छाबड़ा,नवीन ताम्रकार,हरीश साहू, प्रांजल तिवारी,राम ठाकुर,रानी सेन , रेहाना रवानी, जया साहू, धरम वर्मा, राजू साहू, घनश्याम देवांगन,मोहित वर्मा,रेवेंद्र देवांगन, शंकर चौहान,जयगंगा सागर सोनी ,अजय सेन,कैलाश साहू, सीताराम यदु, दुकलहा वर्मा,गोलू साहू, मोहन वर्मा, देवशरण गोस्वामी, सिद्धांत दीवान,नेमसिंग वर्मा, मोहित पाल शिवराज वर्मा, गोलू यादव, निक्की चौहान, हरनारायण पांडे ,बंशी साहू, बोधन साहू, रीना साहू, भवसिंह राज, राघवेंद्र मनु, प्रकाश वर्मा, मनाराम वर्मा,देवा गर्ग, हेमीन यादव सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस जन उपस्थित रहे।