अवध तहाँ जहां राम निवासु:प्रज्ञा निर्वाणी

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – सूर्य का उदय दिन में नहीं होता अपितु जब सूर्य उदय होता है तभी दिन होता है वैसे ही भगवान श्री राम अवध में नहीं रहते बल्कि भगवान श्री राम जहां रहते हैं वही अवध हो जाता है,ग्राम पंचायत बेरा में अखंड नवधा रामायण सुनने पहुँची जिला पंचायत की निवर्तमान सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने उक्त बातें कहते हुए कहा कि आज ग्राम पंचायत बेरा ही अवध है क्योंकि यहाँ प्रभु श्री राम की स्तुति हो रही है और प्रज्ञा निर्वाणी ने कहा कि अवध तहाँ जहाँ राम निवासु,तहँही दिवस जहां भानु प्रकाशु प्रज्ञा निर्वाणी ने आरती में हिस्सा लेने के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच राम धन पर भजन की प्रस्तुति दी
,इस दौरान सरपंच डामन सिंह वर्मा,भागवत चंद्राकर,गुलाब चंद्राकर,जलेश्वर साहू,केजु राम वर्मा,लव चंद्राकर,रोहित चंद्राकर,तेज राम वर्मा,नीता वर्मा,दामिनी साहू,मंजु,निर्मला,शांति बाई वर्मा,नीलिमा,शकुन चंद्राकर सहित
सैकडो उपस्थित महिलाओं ने नवधा रामायण आरती में हिस्सा लिया ज्ञात हो आज कल सभी ग्रामीण क्षेत्रों में नवधा रामायण का आयोजन चल रहा है,जिसमें आस पास और दूर गाँव के भजन मंडली जाकर अपनी प्रस्तुति देते हैं नवधा रामायण का आयोजन छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों में चली आ रही एक समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा का हिस्सा है जिसके माध्यम से गाँवो में राम स्तुति और आराधना की जाती है यह प्रवचन के साथ साथ मुख्यतः संगीतमय भजन भक्ति होती है।