भीषम सुनील साहू 601 वोटों से दर्ज किये अपनी जीत, क्षेत्रों में चली भाजपा की लहर

दैनिक मूक पत्रिका देवकर/ राखी जोबा – ग्राम पंचायत राखी जोबा से सरपंच पद पर हुए चुनाव में युवा मोर्चा नेता भीषम (सुनील साहू) ने शानदार जीत दर्ज कि है। ग्राम पंचायत राखी जोबा में सरपंच पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में थे। जिसमें युवा मोर्चा नेता ने 601 सर्वाधिक मत पाकर विजयी हुए।भीषम ( सुनील साहू) के सरपंच पद पर नामांकन भरते ही ग्राम पंचायत के मतदाता एवं उनके समर्थक उत्साहित थे।बता दें कि भीषम ( सुनील साहू) भाजपा युवा मोर्चा नेता भी हैं। सरपंच निर्वाचित होने पर भीषम ( सुनील साहू) ने राखी जोबा के मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि राखी जोबा के जनता ने जो मुझे स्नेह और विश्वास दिया है।उस पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा। गांव के हित में पुरी निष्ठा और समर्पण के साथ खड़ा रहूंगा।यह जीत ग्राम पंचायत राखी जोबा के मतदाताओं कि जीत है मेरे सभी कार्यकर्ताओं की जीत है। उन्होंने कहा कि पुरी प्रतिबद्धता के साथ ग्राम पंचायत राखी जोबा के सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता रहेंगी। ग्राम पंचायत राखी जोबा में विकास की न ई गाथा लिखेंगे ।बड़ी संख्या में उनके समर्थक एक ग्रामवासी उपस्थित थे।