छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
*भिलाई से प्रयागराज जा रही बेलोरो पलटी पांच घायल*

*बेमेतरा* – भिलाई से बोलेरो के माध्यम से प्रयागराज जा रही वाहन ग्राम कारेसरा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके कारण बोलेरो में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 108 के माध्यम से बेमेतरा जिला चिकित्सालय में लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रायपुर रिफर कर दिया गया है घायल होने वालों के नाम बताया जाता है जिसमें मोना सोनी मुन्ना सोनी मंजू देवी ममता वर्मा मनोरमा सोनी शामिल है बताया जाता है कि एक स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ ।