छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़राज्यरायपुरलोकल न्यूज़
CM हाउस के पास महिला को कुत्तों ने नोचा, वीडियो रायपुर का नहीं
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – वायरल वीडियो। खूंखार कुत्तों के चलते घर से निकलना मुश्किल हो गया है, इस बीच ताजा वीडियो सामने आया है, जहां खूंखार कुत्तों ने एक महिला को घेर लिया, महिला खुद को बचाने कई मिनट तक लड़ती रही, लेकिन कुत्तों ने पीछा छोड़ा ही नहीं। जानकारी के मुताबिक CM हाउस के पास सेन्ट्रल बैंक है, वहां खूंखार कुत्तों का झुण्ड रहता है, आज इसी कुत्तों ने हमला कर दिया। दावा किया जा रहा है कि वीडियो रायपुर राजधानी का है, लेकिन जब जनता से रिश्ता की टीम ने फैक्ट चेक किया तो पता चला कि वीडियो पंजाब के जालंधर का है। जालंधर की यह खबर जनता से रिश्ता ने बीते दिनों पिछले साल संपूर्ण जानकारी के साथ प्रकाशित कर दी थी। इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है।