डॉ भीम राव अँबेडकर विद्यालय परिसर में वार्षिक उत्षव कार्यक्रम संपन्न
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – ग्राम सँजारी नवागाँव विकास खण्ड सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा में तीन फरवरी सोमवार को डॉ भीम राव अँबेडकर विद्यालय परिसर में शाला परिवार द्वारा वार्षिक उत्षव कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि बेमेतरा जिले के सेवा निवृत्त व्याख्याता व उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम ब्रांड एम्बेसडर डॉ गोकुल बँजारे “चँदन, ” विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र दिवाकर अध्यक्ष अम्बेडकर शिक्षण संस्थान मुंगेली,टेकराम मिरी प्रधान अध्यापक सँबलपुर,व श्रीमति आशा दिवाकर प्राचार्य डा भीमराव अँबेडकर स्कूल मुँगेली, अध्यक्षता महेश बँजारे ( व्यवस्थापक प्रबँध समिति माता सावित्री बाई ज्ञान ज्योति जन सेवा समिति ) ने की! सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, साथ ही बाबासाहेब डॉ भीमराव अँबेडकर व माता सावित्री बाई फुले के छायाचित्रों पर पूजा अर्चना पश्चात् साँस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर आरँभ हुआ , विद्यालय में अध्ययनरत नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा साँस्कृतिक कार्यक्रम अँतर्गत पारँपरिक लोकगीत सुवा, करमा, ददरिया,पंथी,जस व देश भक्ति गीतों तथा प्रेरक गीतों की रिकार्डिंग ड्राँस मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गई,मुख्य अतिथि गोकुल बँजारे ने अपने उद्बोधन में शाला परिवार को उत्कृष्ट कार्य हेतु बधाई देते हुए कहा कि प्रत्येक शिक्षण सँस्थानों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु शैक्षिक,नैतिक, वैयक्तिक व चारित्रिक विकास शिक्षा का समावेश कर शाला के वार्षिक कैलेंडर तैयार कर अध्ययन अध्यापन कार्य कराना चाहिए, उन्होंने यह भी सँदेश दिया कि उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम तहत प्रत्येक गावों के साक्षरता केंद्रों पर नवसाक्षर भाईयों व बहनों को उपस्थित होकर स्वयं सेवी शिक्षकों के माध्यम से पढ़ना लिखना, जोडना घटाना,सिखना है, और साक्षर बन कर दिखाना है, तभी हमारा देश संपूर्ण साक्षर कहलायेगा, विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र दिवाकर मुँगेली ने शुभकामनायें प्रदान करते हुए उक्त संस्थान को मार्गदर्शन किया, तथा पालकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को प्रतिदिन शाला भेजें, व संबंधित शिक्षक शिक्षिका विद्यार्थियों की कापी जाँचता है कि नहीं यह भी निगरानी करें,वहीं टेकराम मिरी ने बच्चों को प्रेरित करते स्वरचित गीत सुनाया,महेश बँजारे ने प्रेरक उद्बोधन प्रदान किया, समस्त कार्यक्रमों का संचालन अंँबेडकर स्कूल सँजारी नवागाँव के उत्कृष्ट प्रधानाध्यापिका श्रीमति खेमलता रात्रे ने की,अंत में राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ, इस अवसर पर कमलेश रात्रे प्रबंधन समिति अध्यक्ष, बुधारु लाल बँजारे कोषाध्यक्ष, अशोक खाँडेकर सदस्य,शिक्षिका देवयानी खाँडेकर, प्रीति साहू,बिना यादव, रेणुका भारती, रानी गेंदले, प्रीति घिटोडे़ सहित अभिभावक, पालक व दर्शक गण बडी सँख्या में उपस्थित रहे।