नारायणपुर के नवनिर्वाचित सरपंच ने विजय रैली निकालकर जनता का जताया आभार, लिया आशीर्वाद

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/नारायणपुर-ग्राम पंचायत नारायणपुर के नवनिर्वाचित सरपंच ने अपने गांव के आम मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए गांवों में बैंड बाजे में विजय जुलूस निकालकर ग्रामीणों का आशीर्वाद व आभार व्यक्त किया, तृतीय पंचायत चुनाव में हुए चुनाव में ग्राम पंचायत नारायणपुर में दो लोग सरपंच प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में थे, जहां युवा प्रत्याशी बिसाहू राम साहू ने एक बार फिर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को एक तरफा 315 मतों से पराजित कर पुनः सरपंच बने जहां आभार रैली निकालकर ऐतिहासिक जश्नन मनाया।व ग्रामीणों ने बैंड बाजे- गाजे के साथ पटाखे फोड़ कर व गुलाल से शरा बोर कर दिए। जहां जुलूस सबसे पहले मां महामाया मंदिर में जाकर माथा टेककर आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात लोगों के घर-घर पहुंचने पर नवनिर्वाचित सरपंच को लोगों ने आरती उतारकर पुष्प माला से स्वागत सत्कार किया। जहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ आभार रैली में उमड़ पड़ी जहां आभार रैली में युवक महिला पुरुषों के साथ सभी वर्गों के लोगों शामिल हुए, इस दौरान नवनिर्वाचित सरपंच ने अपने गांव के आम मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए गांवों में विजय जुलूस निकालकर ग्रामीणों का आशीर्वाद लिया साथ ही पंचायत के मूलभूत विकास कार्यों को तेजी के साथ करते हुए पंचायत की सर्वांगीण विकास करने जनता के साथ मिलकर हर कार्य को जनता के मुताबिक गांव की गलियों में हर गली में सीसी रोड तथा पेयजल की समुचित व्यवस्था करने का कार्य करेंगे तथा समस्त मतदाताओं को हृदय से धन्यवाद आभार जताते हुए मतदाताओं के भरोसे को कायम रखने और ग्राम पंचायत व गांव की सभी मूलभूत कार्यों को साकार करने व जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचते हुए गांव के विकास के लिए हर संभव कोशिश करने की बात कही।