गणित परीक्षा देने नहीं पहुंचे 496 स्टूडेंट्स
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – रायगढ़। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा-2025 कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा के तहत 7 मार्च को गणित विषय की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें 12 हजार 509 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी। जिसमें से 12 हजार 013 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। 496 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में कहीं भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं पालना कार्यकर्ता पद के लिए अनंतिम सूची जारी, 19 मार्च तक तक मंगाए गए दावा-आपत्ति आवेदन Also Read – जमीन तीन एकड़, धान के साथ साथ मिर्च-भिंडी की खेती कर करोड़पति बना किसान एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ शहरी अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र ट्रांसपोर्टनगर वार्ड क्रमांक 42 के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद तथा आंगनबाड़ी केन्द्र ट्रांसपोर्टनगर वार्ड क्रमांक 42, आंगनबाड़ी केन्द्र चमड़ा गोदाम वार्ड क्रमांक 38 एवं आंगनबाड़ी केन्द्र कुम्हारपारा वार्ड क्रमांक 7 में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद के लिए तथा दया गली वार्ड क्रमांक 35, प्रेम नगर वार्ड क्रमांक 27, आशीर्वादपुरम कालोनी वार्ड क्रमांक 6, आदर्श नगर वार्ड क्रमांक 38 एवं जूना बड़पारा वार्ड क्रमांक 20 में पालना कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के पदपूर्ति के लिए जारी प्राविधिक/अनंतिम मूल्यांकन पत्रक पर 10 मार्च से 19 मार्च 2025 सायं 5.30 बजे तक दावा-आपत्ति मंगाए गए है। दावा-आपत्ति हेतु आवेदन सीधे परियोजना कार्यालय में अथवा डाक के द्वारा जमा किया जा सकता है। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।