नवागढ़ नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सिद्धांत चौहान ने पद के गोपनीयता की ली शपथ

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – जिले के नवागढ़ नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सिद्धांत चौहान का शपथ ग्रहण समारोह नगर पंचायत में संपन्न हुआ है। जहां नवनिर्वाचित अध्यक्ष सिद्धांत चौहान ने अपने पद के गोपनीयता की शपथ ली है। गौरलतब है की नवागढ़ नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीतकर अध्यक्ष बने है । वही सभी पार्षद भाजपा समर्थित है ।
नवागढ़ नगर पंचायत में निर्दलीय अध्यक्ष बनने के बाद नगर पंचायत की राजनीति गरमा गई है। एक ओर जहां निर्दलीय अध्यक्ष के इच्छा के विरुद्ध उन्हें नगर पंचायत के हाल में शपथ दिलाया गया है । जिसे लेकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की है। वहीं कल पार्षदों का शपथ ग्रहण नगर पंचायत के प्रांगण में रखा गया है । घटनाक्रम को देखते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता देवादास चतुर्वेदी ने सीएमओ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सीएमओ की मनमानी चरम पर है। अध्यक्ष को यह स्वतंत्रता है कि वह अपनी इच्छा अनुसार स्थान चयन कर के शपथ ले सकते है। वही नगर पालिका सीएमओ ने पीठासीन अधिकारी के निर्देश और समय रहते जानकारी नहीं देने की बात कहकर पल्ला झाड़ते नजर आए है।