नवनिर्वाचित सरपंच शशिकला मिश्रा ने विधायक दीपेश साहू से की सौजन्य मुलाकात
बिना किसी कारण समय गवाएँ आने वाले 5 वर्ष जनता की सेवा में अपना योगदान देंगे सौरभ मिश्रा

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा : बेमेतरा जिला के बेरला जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत बारगाँव के नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमति शशिकला मिश्रा एवं भाजपा IT सेल के जिलासंयोजक सौरभ मिश्रा , रविवार को बेमेतरा विधानसभा के विधायक दीपेश साहू से सौजन्य मुलाक़ात की। इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती मिश्रा को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। साथ ही ग्राम पंचायत के प्रथम नागरिक के तौर पर सरपंच चयनित होते ही श्रीमती मिश्रा ने गाँव के विकास हेतु अपनी कर्तव्यों का पालन करने की शुरुआत कर दी आज प्रथम भेंट मुलाक़ात में ही उन्होंने विधायक साहू से गाँव में मूलभूत सुविधाओं जल, स्वास्थ्य , पक्की सड़क, तथा गाँव में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर त्वरित रूप से प्रतिबंध लगाने एवं शिक्षा के विषय में सार्थक चर्चा की । विधायक दीपेश साहू जी ने भी गहराई से इन विषयों को ध्यान में लेते हुए। त्वरित रूप से सुविधाएं मुहैया कराने हेतु संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारीयों को साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित कियें।
भाजपा नेता एवं सरपंच प्रतिनिधि सौरभ मिश्रा के अनुसार उनका मानना हैं , गाँव की जनता ने उन्हें अपना सेवक के रूप में चुना हैं तो हमारा यह प्रथम दायित्व हैं कि हम बिना किसी कारण समय गवाएँ आने वाले 5 वर्ष जनता की सेवा में अपना योगदान दें।