
दैनिक मूक पत्रिका – रायपुर। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश सेवानिवृत्त दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी प्रकोष्ठ के तत्वावधान में निर्धारित आंदोलन कार्यक्रम के तहत अटलनगर नवा रायपुर स्थित प्रमुख अभियंता जलसंसाधन विभाग कार्यालय के समक्ष प्रमुख मांग दैनिक वेतन भोगी के रूप में किए गए सेवाकाल को पेंशन गणना में शामिल करने सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर दैनिक वेतनभोगी से सेवानिवृत पेंशन भोगी कर्मचारियों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन व घेराव किया गया। प्रदर्शन में भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव, प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अनिल पाठक, विनोद जैन, बी एस दसमेर, अनिल गोलहानी, आर जी बोहरे, शत्रुघ्न प्रसाद दुबे , नैन सिंह, उमेश सिंह , दाऊ लाल अग्रवाल, संतोष कुमार मिश्रा, अनूप श्रीवास्तव,नागेन्द्र सिंह,आदि के साथ महासमुंद,रायपुर, बिलासपुर , जांजगीर, अंबिकापुर, रायगढ़, सक्ती , सारंगढ़ बलौदाबाजार,जिले के सैंकड़ों कर्मचारी शामिल हुए। Also Read – पत्रकार बनाम पुलिस के बीच हुई क्रिकेट मैच,
MP बृजमोहन ने लगाया शॉट प्रदर्शन के दौरान जलसंसाधन विभाग के विभागाध्यक्ष इन्द्रजीत उईके प्रदर्शनकारियो के बीच स्वयं आकर पेंशनर्स महासंघ के प्रतिनिधि मंडल को चर्चा हेतु कार्यालय के कक्ष में आमंत्रित किया। चर्चा में विभाग की ओर से जल संसाधन के प्रमुख अभियंता इंद्रजीत उईके के साथ महानदी परियोजना के मुख्य अभियंता एस सी गुरुवर, प्रशासकीय अधिकारी प्रसून शर्मा और पेंशनर महासंघ की ओर से वीरेन्द्र नामदेव, अनिल पाठक, विनोद जैन, बी एस दसमेर, नैन सिंह, उमेश सिंह, नागेन्द्र सिंह आदि शामिल हुए। 1 घंटे से अधिक समय तक चले बातचीत में सभी 9 सूत्रीय मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई। Also Read – रामपुर पहाड़ आग की चपेट में, वन्य प्राणी को नुकसान चर्चा में प्रमुख मांग दैनिक वेतन भोगी के सम्पूर्ण सेवाकाल को पेंशन के लिए गणना में शामिल करने हेतु विभाग द्वारा शासन को प्रस्ताव भेजे जाने पर सहमति बनी और अवकाश नगदीकरण, उपादान सहित अन्य मांगों पर समीक्षा कर जरूरी कार्यवाही करने का प्रमुख अभियंता द्वारा भरोसा दिया गया। सौहार्दपूर्ण चर्चा के लिए प्रमुख अभियंता के प्रति भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यालय के घेराव और प्रदर्शन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया।