छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़राज्यरायपुरलोकल न्यूज़
सिग्नल में दो कारों की टक्कर, मरीन ड्राइव के पास हुआ हादसा
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा थाना इलाके में देर रात दो कारों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। जिसमें दोनों कार सवार लोगों को गंभीर चोटे आई हैं। मामले में जानकारी देते हुए तेलीबांधा थाना पुलिस ने बताया है कि यह हादसा मरीन ड्राइव के पास स्थित सिग्नल पर हुआ।
जिसमें थार कार और i20 कार आपस में टकराई हादसे में क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद थार कार चालक और उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। वही i20 में सवार युवक को गंभीर चोटे आई और उनका इलाज करवाने के लिए पुलिस ने अस्पताल भिजवा दिया है। इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है।