रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने किया भव्य शुभारंभ
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – Ambikapur. अंबिकापुर। गांधी स्टेडियम में महापौर कप 2025 रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन छत्तीसगढ़ शासन की मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया और खेल को युवा सशक्तिकरण का सशक्त माध्यम बताया। शुभारंभ समारोह में अंबिकापुर की महापौर मंजूषा भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
गांधी स्टेडियम में आयोजित इस आयोजन ने खेल प्रेमियों और स्थानीय नागरिकों को आकर्षित किया। बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ा दिया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं में खेल भावना के साथ-साथ सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा देती हैं।