प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव का हुआ आयोजन

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – जिला मुख्यालय स्थित ब्रह्माकुमारी शाखा में महाशिवरात्रि पर्व का आयोजन किया गया। जिसमे ब्रम्हाकुमारी बी.के शशि दीदी,मुख्य अतिथि माननीय भ्राता आशीष छाबड़ा ,श्रीमती डा.चेतना मिश्रा ,श्रीमती मनीषा तिवारी ,श्रीमती ज्योति सिंघानिया ,श्रीमती रेणुका शर्मा ,भ्राता अवधेश पटेल , ने शिवध्वजारोहण कर शिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बताया। महाशिवरात्रि का महापर्व एवं कई आध्यात्मिक रहस्यों का भी वर्णन किया तत्पश्चात सभी अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलन कर महाशिवरात्रि महोत्सव का शुभारम्भ किये।।बी.के शशि दीदी के लिये बी.के सुनीता दीदी ने कहा कि आज हम महाशिवरात्रि महोत्स्व मनाने जा रहे है। हम सब जानते है की महाशिवरात्रि पर्व क्या संदेश देता है,हम सबके पिता कहे वो जो परमात्मा इस धरा पर आते है और उसकी यादगार के रूप में हम सब इस महान पर्व को मानते हैं तथा इस पर्व के बारे में विस्तार से भी उन्होंने जानकारी देकर इस पर्व की महत्व और विशेषता के बारे में भी जानकारी पर प्रकाश डाली ,मुख्य अतिथि पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामना देते हुए कहा कि देवो के देव महादेव की कृपा हमसबके उपर बना रहे यही मै कामना करता हु बीके शशि दीदी जी को मै व्यक्तिगत से बहुत बहुत धन्यवाद देता हु और महाशिवरात्रि की बधाई भी देता हु, शशि दीदी के अंदर मै अपनी बड़ी बहन को देखता हु निश्चित रूप से इस संस्थान के कोई भी कार्यक्रम में आने से एक सकारात्मक भाव हमारे अंदर प्रकट होती है अगर हम देखेंगे की 3 मिनट का मैडिटेशन जो दीदी ने कराया व्यक्तिगत रूप से मेरा तो अनुभव है ऐसा लगा की सब विकारो,चिंतायो से मुक्त एक नई दुनिया में प्रवेश कर लिया है इस 3 मिनट के मैडिटेशन की शक्ति को हम सबने देखा ।
आप सबको पुनः बधाई एवं बहुत बहुत शुभकामनाये ।
श्रीमती डा.चेतना मिश्राने कहा:
शिवरात्रि पर्व की अग्रिम शुभकामनाऐ। मेरा सौभाग्य है की आज इस आध्यात्मिक केंद्र के कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला और विगत एक सौ दस देशो में आठ हजार से ज्यादा आध्यात्मिक केंद्र का होना ब्रह्मकुमारियों की बहुत बड़ी उपलब्धियां है जो 87 वर्षो से चल रहे है और उद्योगिक क्रांति तो हम सभी जानते है की जो समाज के देश के विकास के लिए जितना आवश्यक है उतना हि आवश्यक है आध्यात्मिक केंद्रो का होना और इसमे ब्रम्हकुमारी द्वारा किये जाने वाला सहयोग पूरे वैश्विक स्तर पर ना केवल भारत पर बल्कि हमारे छत्तीसगढ़ में भी मै कहती हु की अभी आध्यात्मिक केंद्रो की संख्या इतनी उपस्थित है जो ये हम सभी के लिए बहुत हर्ष का विषय है । एक बार फिर से बी.के शशि दीदी जी को और आप सभी सम्मानीय जनो को शिवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाये ।।
(सदस्य किशोर न्याय बोर्ड बेमेतरा) श्रीमती मनीषा तिवारी न .(राष्ट्रीय अध्यक्ष वत्सला फाउंडेशन) श्रीमती ज्योति सिंघानिया और (बालक कल्याण समिति सदस्य बेमेतरा) श्रीमती रेणुका शर्मा ने भी अपने शुभ वचन प्रस्तुत किये और कहा की निश्चित रूप से इस आयोजन में उनकी सहभागिता उनके लिए सौभाग्य की बात है और अपने-अपने विचार भी उन्होंने रखें।
डायरेक्टर समाधान कॉलेज भ्राता अवधेश पटेल ने कहा की भारत के कई राज्यों में जब बात करता हु दादी जानकी जी का जरूर करता हु समाज में आदमी जब रहते है तो नॉर्मल वेश में रहते है दादी जानकी के बारे में 25वि वर्षीयी में रिसर्च किये की 24 घंटे डेल्टा वोर्स में रहती थी ब्रह्मकुमारी संस्थान से जुड़ के जिस तरीके से पूरे विश्व में विकास किये जो देशो में फैले पूरे संस्था को संभाला उनको मोस्ट स्टेबल माइंड का आवर्ड है पूरे विश्व के आधार पर मै बहुत प्रभावित हु उनसे
जैसे छोटे बच्चे सोने के बाद डेल्टा स्टेट में रहते है समाज में आदमी तो बिटा अल्फा के उपर नही उठ पाते वो 24 घंटे डेल्टा जिसमे व्यक्ति समाधी में पहुंचने के बाद पहुँचता है उस स्थिति में रहती थी। उक्त कार्यक्रम में काफी संख्या में संस्था से जुड़े हुए भैया और बहन की उपस्थिति भी रही।