छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़

जिले के विभिन्न थाना /चौकी में जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ व गणमान्य नागरिकों, ग्राम कोटवारो की उपस्थिति मे शांति समिति का मीटिंग लेकर अपने – अपने गांव/शहर में सौहार्द एवं शांतिपूर्ण होली त्यौहार मनाने हेतु अपील की

 

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – होली पर्व को लेकर जिले के विभिन्न थाना /चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक आहूत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियो,एसडीएम, तहसीलदार के द्वारा आगामी होली त्यौहार को मद्देनजर रखते हुये जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ व गणमान्य नागरिकों, ग्राम कोटवारो की उपस्थिति मे शांति समिति का मीटिंग ली गई । जिसमें अपने – अपने गांव /शहर में होलिका दहन सुरक्षित एवं खुले स्थान पर हो, आसपास बिजली के तार, पैरावट, भूसा, सकरी गलियों में न किया जाय। इसके अलावा बीच सडक पर भी होली न जलाए, जिससे यातायात एवं दुर्घटना से बचा जा सके। मुखौटा न लगाने कीचड, लिक्विड ज्वलनशील पदार्थ न लगाने, किसी भी पुरूष महिला के उपर जबरन रंग गुलाल न लगाने, कपडा न फाडने यातायात नियमो का पालन करने शराब पीकर वाहन न चलाने, झगडा विवाद न करने, तथा किसी भी धर्म समाज के विरुद्ध उत्तेजक, अपमान जनक वाले पोस्ट ना डाली जावे ना ही ऐसी कोई पोस्ट को फॉरवर्ड की जावे इत्यादि समझाईस देकर शांति पूर्वक होली पर्व मनाने की अपील किया गया। तथा बैठक में होली त्यौहार में शहर की सामाजिक सदभावना को हर हाल में बनाए रखने का आग्रह उपस्थित लोगों से किया गया।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!