जिले के विभिन्न थाना /चौकी में जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ व गणमान्य नागरिकों, ग्राम कोटवारो की उपस्थिति मे शांति समिति का मीटिंग लेकर अपने – अपने गांव/शहर में सौहार्द एवं शांतिपूर्ण होली त्यौहार मनाने हेतु अपील की

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – होली पर्व को लेकर जिले के विभिन्न थाना /चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक आहूत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियो,एसडीएम, तहसीलदार के द्वारा आगामी होली त्यौहार को मद्देनजर रखते हुये जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ व गणमान्य नागरिकों, ग्राम कोटवारो की उपस्थिति मे शांति समिति का मीटिंग ली गई । जिसमें अपने – अपने गांव /शहर में होलिका दहन सुरक्षित एवं खुले स्थान पर हो, आसपास बिजली के तार, पैरावट, भूसा, सकरी गलियों में न किया जाय। इसके अलावा बीच सडक पर भी होली न जलाए, जिससे यातायात एवं दुर्घटना से बचा जा सके। मुखौटा न लगाने कीचड, लिक्विड ज्वलनशील पदार्थ न लगाने, किसी भी पुरूष महिला के उपर जबरन रंग गुलाल न लगाने, कपडा न फाडने यातायात नियमो का पालन करने शराब पीकर वाहन न चलाने, झगडा विवाद न करने, तथा किसी भी धर्म समाज के विरुद्ध उत्तेजक, अपमान जनक वाले पोस्ट ना डाली जावे ना ही ऐसी कोई पोस्ट को फॉरवर्ड की जावे इत्यादि समझाईस देकर शांति पूर्वक होली पर्व मनाने की अपील किया गया। तथा बैठक में होली त्यौहार में शहर की सामाजिक सदभावना को हर हाल में बनाए रखने का आग्रह उपस्थित लोगों से किया गया।