
दैनिक मूक पत्रिका – Dantewada. दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आईये अभियान अंतर्गत पुलिस को शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस उपमहानिरीक्षक कमलोचन कश्यप और पुलिस अधीक्षक गौरव राय के समक्ष 15 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इनमें भीमा उर्फ सिक्का मंडावी, निवासी ग्राम पोटाली थाना अरनपुर शामिल है। उक्त नक्सली जनताना सरकार अध्यक्ष के पद पर कार्यरत था। महिला नक्सली आसमती ओयाम (25), निवासी बीजापुर जिला अंतर्गत थाना मिरतुर शामिल है। उक्त नक्सली बेचापाल मिलेशिया सदस्य के तौर पर कार्यरत थी। एक अन्य नक्सली मंगल ओयाम, निवासी बीजापुर जिला अंतर्गत मिरतुर थाना के तहत तिमेनार गांव का निवासी है। उक्त नक्सली चेतना नाट्य मंडली सदस्य के तौर पर कार्यरत था। लक्ष्मण उर्फ कर्मा पूनेम, सनकी कड़ती, गजलू कुंजाम, दुनारू ओयाम, रूपा बेंजाम, घासी लेकाम, भीम तेलाम, मनकू मांडवी, बोटी पदाम, सनू माडवी और मनकू ओयाम शामिल है।