
दैनिक मूक पत्रिका – बीजापुर। जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां करंट लगने से CRPF जवान की मौत हो गई है। बता दें कि, जवान 195वीं बटालियन में पदस्थ था। मृतक जवान का नाम सुजाय पाल बताया जा रहा है। फिलहाल जवान का शव रायपुर भेजा गया है। गंगालूर थाना ईलाके का यह पूरा मामला है।
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा सोमवार को गंगालूर स्थित सीआरपीएफ कैंप में हुआ। कैंप में जवान को करंट लग गया। करंट लगने के तुरंत बाद जवान को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया।