*दैनिक मूक पत्रिका तिल्दा नेवरा* – बता दे कि विधानसभा क्षेत्र बलौदाबाजार क. 45 में निर्वाचित विधायक टंक राम वर्मा पर बलौदाबाज़ार भाटापारा में पदस्थ तहसीलदार नीलमणी दूबे के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन में राजस्व आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा के द्वारा पैसे लेकर ट्रांसफर किए हैं इन सभी बातों को सोशल मीडिया लल्लूराम डाट काम, दैनिक भास्कर एप में स्वयं तहसीलदार नीलमणि दुबे के द्वारा अपने स्पॉट में उत्क्त बातों को कहा है तथा सभी दैनिक समाचार पत्रो में उक्त बातें छपी है। जिस पर सियासी गर्माहट दिखाई देने लगा है। रविवार को भाजपा नेताओ ने मंत्री टंकराम वर्मा पर तहसीलदार नीलमणी दुबे के द्वारा लगाए आरोप को निराधार व श्री वर्मा की राजनीतिक छवि धूमिल करने बताते हुए तहसीलदार के ऊपर उचित कानूनी कार्यवाही करने तिल्दा नेवरा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख करते हुए लिखा है कि दुर्भावना पूर्वक आरोप लगाते हुये कि ट्रांसफर में पैसे का भारी लेन देन होने तथा राजस्व मंत्री के बंगले में एवं राजस्व मंत्री के ऊपर पैसे लेकर ट्रांसफर करने का भी आरोप छ.ग. शासन में विधायक एवं मंत्री टेकराम वर्मा की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है । ज्ञात हो कि मंत्री टंकराम वर्मा बलौदाबाजार में लोक प्रिय नेता है की छबि को धूमिल करने का प्रयास किया है तथा इस प्रकार तहसीलदार नीलमणि दुवे अपने आपको कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ का अध्यक्ष होने का रौब दिखाकर मंत्री टंकराम वर्मा के ऊपर लांछन लगाने से लगाकर ख्याति की अपहानि हो रही है इस तरह के अनर्गल आरोप से भाजपा के समर्थक एवं कार्यaकर्ता को अत्यधिक पीड़ा हुई है। ज़िले में जब से उक्त तहसीलदार पदस्थ हुआ तब से आम जनता में आक्रोश व्याप्त है की बात कही।